BIG NEWS : जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास, बच्चों ने बनाई रांगोली और चित्रकला, नशे से दूर रहने का दिया संदेश, गरोठ क्षेत्र में इस खास प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अब हर तरफ हो रही चर्चा, पढ़े खबर

जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास

BIG NEWS : जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास, बच्चों ने बनाई रांगोली और चित्रकला, नशे से दूर रहने का दिया संदेश, गरोठ क्षेत्र में इस खास प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अब हर तरफ हो रही चर्चा, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा  नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत लगातार आयोजन किए जा रहे है।

इसी तारतम्य में दिनांक 24 जुलाई को पुलिस के थाना गरोठ क्षेत्र स्थित सांदीपनि स्कूल में रंगोंली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकारी एवं रंगीन रंगोलियों के माध्यम से नशे के गंभीर परिणामों एवं उनसे दूर रहने का संदेश दिया। 

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने के संबध में समझाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील सहित गरोठ एसडीओपी अनुभाग विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक चिन्मय जोशी, रवि नेका, देवेंद्र देवड़ा तथा स्कूल के प्राचार्य प्रवीण व्यास, जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट चित्रकला बनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया, एवं समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश दी।