NEWS: मनासा के इस कॉलेज में मनाया ब्लैक-डे, शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि, बसंत पंचमी की धूम भी देखने को मिली, पढ़े खबर
मनासा के इस कॉलेज में मनाया ब्लैक-डे
मनासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा आरवी कॉलेज में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वीर सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में माँ सरवती की पूजाकर पुष्प अर्पित किए। आज के दिन को ब्लैक-डे के रूप में मनाया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्नेह सारडा, भाग सयोजक अनिकेत झवर, ज़िला कलामंच प्रमुख विनीत देवड़ा, नगर मंत्री शुभम (अय्यू) ग्वाला, नगर SFD प्रमुख सोंटी मीणा, Nss प्रमुख मनोज राव, क्रीड़ा प्रमुख सुजल ग्वाला, कार्यालय सह मंत्री भूमिका ग्वाला, परिसर अध्यक्ष प्रवीण शक्तावत, मंत्री मोहित पुरोहित, सहमंत्री कृष द्रिवेदी, मिशन साहसी प्रमुख रवीना रावत, सह प्रमुख अंशु सेन और कार्तिक गुजराती एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
