NEWS: लोकसभा निर्वाचन 2024, मतदान केंद्र एवं मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए ये कार्ड जरुरी, मीडियाकर्मी अपने पासपोर्ट साइज फोटों लेकर पहुंचे यहां, ये दस्तावेज भी जरुरी, नीमच जिला जनसम्पर्क ने जारी की सुचना, पढ़े खबर
लोकसभा निर्वाचन 2024
नीमच। जिला जनसम्पर्क कार्यालय की और से लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मीडिया कर्मियों के प्राधिकार पत्र के लिए नाम एवं फोटों उपलब्ध कराने के संबंध में सुचना जारी की गई है। जिसमे बताया गया है कि, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मीडिया कर्मियों के प्राधिकार पत्र तैयार करने के लिए सूची वरिष्ठ कार्यालय को फोटो सहित भेजी जा रही है।

मतदान केंद्र एवं मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के नाम एवं उनके 6-6 पासपोर्ट साईज से फोटों संस्थान व्दारा जारी नियुक्ति/अथारिटी पत्र के साथ 16 फरवरी की शाम 5 बजे तक जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त नाम एवं फोटों पर विचार किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। कृपया समय-सीमा का विशेष ध्यान रखे। कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी छह फोटोग्राफ्स एक लिफाफे में फोटो और लिफाफे पर सुस्पष्ट अक्षरों में अपना नाम, पदनाम एवं संस्थान का नाम अवश्यक लिखकर, उपलब्ध करवाएं।
