NEWS: स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा, मैच में इनके बीच फायनल मुकाबला, फिर इस टीम ने मारी बाजी, अतिथियों ने प्रदान की ट्रॉफी, पढ़े खबर
स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का समापन 15 अगस्त को फायनल मैच के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष महेन्द्र भटनागर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराज सिंह चौरड़िया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत आदि मंचासीन थे।
फायनल मुकाबला ए युनियन एवं एनएफसी के बीच खेला गया। जिसमें प्रथम हॉफ में ए युनियन 1-0 से बढ़त बनाये हुए थी। दूसरा हॉफ प्रारंभ होने के करीब 15 मिनिट बाद दर्शकों द्वारा मैदान के बाहर हुडदंग करने के कारण एनएफसी के खिलाड़ियों द्वारा खेलने से इनकार कर मैदान से बाहर जाने के कारण निर्णायकों द्वारा ए युनियन को विजेता घोषित कर दिया। मौके पर विजेता ए युनियन को अतिथिगणों ने विजेता की ट्रॉफी प्रदान की और शेष पुरस्कार वितरण आगामी समय में करने की घोषणा की।
मैच के प्रारंभ में अतिथिगणों का स्वागत नगर पालिका की टूर्नामेंट समिति के सदस्य सभापति नीरज अहीर, पार्षद रामचन्द्र धनगर, शशि कल्याणी, रूपेन्द्र लोक्स, आलोक सोनी, रामलाल ग्वाला तथा पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, शराफत हुसैन, मोहम्मद हुसैन कारपेन्टर, साबिर मसूदी, डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश थापा, शंकर रामवाणी व अन्य पार्षदगणों तथा डीएफए पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने किया। मैच के दौरान उपस्थित अतिथिगणों ने अपने संबोधन में नीमच के फुटबाल के उस दौर के खिलाड़ियों का उल्लेख किया, जब नीमच का नाम फुटबाल के क्षेत्र में पूरे देश में जाना जाता था।
अतिथिगणों ने खिलाड़ियों से उसी प्रकार नीमच का नाम देशभर में रोशन करने का आह्वान किया। इस दौरान फुटबाल प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले शंकर रामवाणी का अतिथिगणों ने शाल व श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बैंस ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ फुटबल खिलाडी व खेल प्रेमी नागरिकगण उपस्थित रहें।