WOW ! चित्तौड़गढ़ जिले के A.S.I सूरज कुमार ने अपने नाम को किया सार्थक, खाकी का भी बढ़ाया मान, जब समाजसेवा में निभाई अग्रणी भूमिका, तो मिला ये सम्मान, पुलिस महकमे में खुशी की लहर, पढ़े ये खबर
चित्तौड़गढ़ जिले के A.S.I सूरज कुमार ने अपने नाम को किया सार्थक
निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई सूरज कुमार को बेहतरीन पुलिस एक्टिविटी के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीते मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में जिलास्तर कार्यक्रम पर सम्मानित किया गया। एएसआई सूरज कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय रामलाल बैरवा की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया कला में स्वयं के खर्चे से 5 लाख 65 हजार रुपए की लागत से कक्षा कक्ष मय बरामदा का निर्माण कराया।
इसी उपलक्ष्य में एएसआई सूरज कुमार को जिला प्रशासन द्वारा चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा प्रशस्त्री पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर पियूष समारिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि, एएसआई सूरज कुमार के पिता स्व. रामलाल बैरवा राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर लंबे अंतराल तक सेवा प्रदान कर सेवानिवृत हुए, जिनकी स्मृति में एएसआई कुमार द्वारा विद्यालय का निर्माण कार्य कराया। साथ ही एएसआई सूरज कुमार अपनी बेहतरीन पुलिस एक्टिविटी के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाकर समय-समय पर स्वयं के खर्चे से सर्दी के मौसम में गरीब असहाय लोगों को गर्म कंबलो का वितरण, गरीब बच्चों को खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर दीपावली मनाते एवं नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच आदि जैसी सेवा दिलाने के कार्यों को सदेव संपादित करते रहते है।
राजस्थान पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास अपराधियों में डर को सार्थक करते हुए जिले भर में सबसे अधिक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही, चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातो का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके है। एएसआई सूरज कुमार को जिला स्तर पर सम्मानित होने से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है, और उन्होंने राजस्थान एवं चित्तौड़गढ़ पुलिस का नाम रोशन किया है।