BIG NEWS : नीमच जिले में 81 हजार से ज्यादा बुखार पड़ित, फिर मलेरिया की जांच, अब इन क्षेत्रों में पहुंच रही टीम, द्वितीय चरण का स्प्रे कार्य शुरू, पढ़े खबर
नीमच जिले में 81 हजार से ज्यादा बुखार पड़ित

नीमच। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में पूर्व वर्षो में मलेरिया प्रभावित 19 ग्रामों में मच्छर जनित बीमारियों के नियत्रंण हेतु अल्फासाइपर मेथ्रिन 5 प्रतिशत कीटनाशक दवा के छिडकाव का द्वितीय चरण सोमवार 01 सितंबर से ग्राम बावल नई में प्रांरभ किया गया है, जो कि चरणबद्ध तरीके से 29 सितंबर 2025 तक सम्पन्न होगा। प्रथम चरण (जून-जुलाई) में जिन ग्रामों मे छिडकाव किया गया था, उन्ही ग्रामों में यह स्प्रे कार्य किया जावेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी नीमच ने बताया, कि जिले में माह जनवरी 2025 से माह अगस्त 2025 तक 81 हजार 478 बुखार पीडितों का फीवर सर्वे किया गया। जिसमें 48 मलेरिया पाॅजीटिव मरीज पाये गये थे। जिनका पूर्ण उपचार किया जाकर, स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से मच्छरों की उत्पत्ति रोकने हेतु लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही तथा बुखार पाये जाने पर मलेरिया की जांच सतत की जा रही है। मलेरिया की जांच हेतु आर.डी.टी. किट सभी आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।