OMG ! ग्राम अमावली में उपज से भरे गोदाम में भीषण आगजनी, ढाई घंटे बीत गए, और चार फायरब्रिगेड मौके पर, लेकिन लपटे नहीं आई काबू में, अब बघाना पुलिस अपना रहीं ये ट्रिक, पढ़े खबर

ग्राम अमावली में उपज से भरे गोदाम में भीषण आगजनी, ढाई घंटे बीत गए, और चार फायरब्रिगेड मौके पर, लेकिन लपटे नहीं आई काबू में, अब बघाना पुलिस अपना रहीं ये ट्रिक, पढ़े खबर

OMG ! ग्राम अमावली में उपज से भरे गोदाम में भीषण आगजनी, ढाई घंटे बीत गए, और चार फायरब्रिगेड मौके पर, लेकिन लपटे नहीं आई काबू में, अब बघाना पुलिस अपना रहीं ये ट्रिक, पढ़े खबर

नीमच। उपज से भरे गोदाम में अचानक भीषण आगजनी हो गई, घटना के ढाई घंटे बाद भी आग जस की तस नजर आई, सूचना मिलते ही मौके पर चार फायरबिग्रेड पहुंचे, लेकिन लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद बघाना पुलिस अब गोदाम की छत को हटाने का प्रयास कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार बघाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमावली में यह ब्रदर्श नामक फर्म संचालक जावद निवासी कमल तिवारी का गोदाम है। जिसमे असगंध, तुल्सी और उसके पत्ते सहित अन्य उपज बड़ी मात्रा में बोरियों में भरी थी। बुधवार की दोपहर करीब 2.30 बजे गोदा में अज्ञात कारणों के चलते आगजनी हो गई, और देखने ही देखने इसी आग ने भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना डायल हंड्रैड को दी। 

सूचना मिलते ही शुरूआत में डायल हंड्रैड और उसमे तैनात प्रआर सुनील राठौर और पायलेट नंदकिशोर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बघाना थाने में पदस्थ विपिन मसीह और प्रआर अशोक सैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। वहीं नगर पालिका नीमच, ऑपियम फैक्ट्री, नयगांव और धानुका की दमकल मौके पर पहुंची, और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। 

लेकिन हैरानी की बात यह है कि, करीब ढाई घंटे बीत चूके है। लगातार मशक्कत के बाद आगजनी थोड़ी कम हुई है, लेकिन थमने का नाम नहीं ले रहीं है। इस पर पुलिस द्वारा अब गोदाम के छत पर लगे शेट को हटाना शुरू किया गया है, और फिर दमकले गोदाम में उपर से पानी छोड़ेगी।