NEWS: लक्जरी कार में मिली नोटों की गड्डियां, चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, MP के इस जिले के आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े खबर
लक्जरी कार में मिली नोटों की गड्डियां, चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा,

चित्तौड़, नाकाबंदी के दौरान युवक से 21 लाख 48 हजार रुपए जब्त किए गए है, युवक कार में एक महिला के साथ था, दोनों रुपयों के बारे में जानकारी नहीं दे पाए, मामला चित्तौड़ के शंभूपुरा का है,
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के निर्देश पर सावा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शीतल गुर्जर मय पुलिस बल सांड रोड तिराहे पर नाकाबंदी की थी, नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार को रूकवाया गया, ड्राइवर की सीट पर एक युवक और पास वाली सीट पर एक महिला बैठी थी,
युवक ने अपना नाम इन्दौर, एमपी निवासी सुनील शर्मा (37) पुत्र राजेन्द्र शर्मा बताया, संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गई, कार की डिक्की में एक कपड़े के थैले के अन्दर 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नोटों की गड्डियां मिली, युवक ने पूछताछ में बताया कि करीब 21 लाख नकद रुपए है,
रुपए नकद ले जाने के संबंध में जब पूछताछ की तो दोनों ही जवाब नहीं दे पाए, यह रुपए बिना हिसाब के लेकर जा रहे थे, मौके पर रुपयों की गिनती नहीं होने पर कार और रुपयों को सावा चौकी लाया गया, जहां मशीन से गिनती की गई, उसमें 100 रुपए के 200 नोट, 50 नोट, 500 रुपए के 3868 नोट और 2000 रुपए के 92 नोट थे, यानी कुल राशि 21 लाख 48 हजार रुपए थी, इन रुपयों को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है, कार्रवाई वाली टीम में कॉन्स्टेबल कमलेंद्र सिंह और गिरधारी लाल भी शामिल थे,