NEWS: लॉयंस क्लब निंबाहेड़ा ने किया स्वर्ण जयंती वर्ष का आगाज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आयोजन संपन्न, पढ़े खबर
लॉयंस क्लब निंबाहेड़ा ने किया स्वर्ण जयंती वर्ष का आगाज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आयोजन संपन्न, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब की स्थापना के 50 वें वर्ष स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती पर्व के रूप में रविवार को क्लब भवन परिसर में हर्षोल्लास व सेवा गतिविधियों की अभिवृद्धि के संकल्पित भाव से मनाया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ। लायंस क्लब इन्टरनेशनल के प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, समाजसेवी पुरुषोत्तम झंवर, क्लब के सम्भागीय अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र जैन व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुरेश तोतला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने क्लब के 50 वर्षों के लम्बे सेवाकाल को सराहनीय बताया। साथ ही क्लब की सेवा गतिविधियों के अतिरिक्त मानव सेवा में अनुकरणीय देहदान व नेत्रदान प्रकल्पों की सराहना की। प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने सेवा क्षेत्र में अधिकाधिक काम करने व ई-वेस्ट पर काम को समय व पर्यावरण के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में क्लब के प्रमुख प्रकल्प नेत्रदान के प्रणेता लायन डॉ. जेएम जैन का अतिथियों ने अभिनन्दन पत्र, शॉल, पगड़ी से सम्मान व अभिनन्दन किया। कंपाउंडर आशाराम सैन को भी सम्मानित किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन वरिष्ठ सदस्य लायन जी आर गर्ग ने किया।
समारोह में विगत सात माह में 20 नेत्रदानी व 2 देहदानी परिवार के सदस्यों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं नगर के प्रबुद्धजनों, पूर्व प्राचार्य डॉ. कमल नाहर, कमलेश ढेलावत, परवेज अहमद, मनोज पारख, रवि सोनी डॉ. सुभाष रांका आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इस वर्ष नए जुड़े सदस्य डॉ. महेंद्र कुमार को भी पिन लगाकर लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई।
आरंभ में क्लब अध्यक्ष लायन श्यामलाल भराडिया ने स्वागतीय उद्बोधन दिया। लायन सहसचिव सुनील कुमार डूंगरवाल, माणक लाल साहु, बंसीलाल जीवनानी, कुंज बिहारी अग्रवाल, भरत आंजना, अशोक जैन, वीकेमाहेश्वरी, अजयराज वैष्णव, जयकिशन गंगरानी, आरके रायपुरिया, सपन अग्रवाल, पवन ढेलावत, ज्ञानचंद ढेलावत, अभिषेक मारु, आशीष काबरा, शब्बीर अहमद, कैलाश लड्ढा, सुरेश सेहलोत, प्रमोद तिवारी, मनोहरलाल वासवानी, रामलाल बेरवा, विजय आगार, बंसीलाल राईवाल, अरविंद खंडेलवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, नानालाल भूतड़ा,शांति चंद मेहता, जगदीश अग्रवाल, ख्यालीलाल सोमानी, सतीश समदानी, दिलीप कुदाल, दिलीप सोनी, बलवीर सिंह नाहर, कन्हैया माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। क्लब सचिव लायन अरविंद कुमार मूंदड़ा ने आभार ज्ञापित किया।