NEWS : कार और बाइक की आपसी भिड़ंत,बाइक सवार युवक हुआ गंभीर घायल, यहाँ उपचार जारी, पढ़े खबर
कार और बाइक की आपसी भिड़ंत,
मनासा।सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे मनासा रामपुरा रोड पास लगे नया भाटखेड़ी बायपास पर कार और बाइक की आपसी भिड़ंत हो गई।जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया।जानकारी के अनुसार बायपास रोड पर कार बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार उमेश पिता देवीलाल किर उम्र 20 वर्ष निवासी रावतपुरा घायल हो गया ।मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल युवक को मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया जा पर उक्त युवक उपचार जारी हे। वही कार को थाने में खड़ा करवाया गया।
