NEWS : मंदसौर में CBN की बड़ी कार्रवाई: 97 किलो पोस्ता भूसा जब्त,बोलेरो पिकअप समेत एक तस्कर गिरफ्तार,खुफिया सूचना पर CBN की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर पकड़ा नशे से भरा वाहन, राजस्थान ले जाया जा रहा था मादक पदार्थ,पढ़े ये खबर

मंदसौर में CBN की बड़ी कार्रवाई: 97 किलो पोस्ता भूसा जब्त,बोलेरो पिकअप समेत एक तस्कर गिरफ्तार,खुफिया सूचना पर CBN

NEWS : मंदसौर में CBN की बड़ी कार्रवाई: 97 किलो पोस्ता भूसा जब्त,बोलेरो पिकअप समेत एक तस्कर गिरफ्तार,खुफिया सूचना पर CBN की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर पकड़ा नशे से भरा वाहन, राजस्थान ले जाया जा रहा था मादक पदार्थ,पढ़े ये खबर

मंदसौर।
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की मध्य प्रदेश इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। CBN ने मंदसौर जिले में कार्रवाई करते हुए 97.630 किलोग्राम पोस्ता भूसा, एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

CBN को दिनांक 19 जनवरी 2026 को खुफिया सूचना मिली थी कि राजस्थान पंजीकरण की एक बोलेरो पिकअप वाहन मंदसौर क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ लेकर जोधपुर (राजस्थान) की ओर जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद CBN जावरा, मंदसौर एवं नीमच के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने मंदसौर–प्रतापगढ़ मार्ग पर निगरानी रखी और मंदसौर नाका से लगभग 500 मीटर दूर टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में पोस्ता भूसा बरामद हुआ।

कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर लिया गया तथा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

CBN मध्य प्रदेश इकाई ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और देश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प पर संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।