BIG NEWS: ग्राम पेटलावद के मेन रोड़ पर कैनों सहित खड़ा युवक, सूचना पर दलौदा पुलिस की दबिश, जांच में मिली अवैध शराब, सौदागर लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

ग्राम पेटलावद के मेन रोड़ पर कैनों सहित खड़ा युवक, सूचना पर दलौदा पुलिस की दबिश, जांच में मिली अवैध शराब, सौदागर लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: ग्राम पेटलावद के मेन रोड़ पर कैनों सहित खड़ा युवक, सूचना पर दलौदा पुलिस की दबिश, जांच में मिली अवैध शराब, सौदागर लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा 1 आरोपी के कब्जे से 54 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 2 नवम्बर को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबीर सुचना मिली कि, ग्राम पटलावद का लालसिंह उर्फ कृष्णपाल सिंह सफेद रंग का शर्ट पहन ग्राम पटलावद में स्कुल के सामने रोड़ पर दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन में अवैध हाथ भट्टी की शराब लिये किसी बाहरी व्यक्ति को देने के लिये बैठा है। 

सुचना पर तत्काल टीम ग्राम पटलावद पहुंची। तो पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। टीम ने घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पकड़ा। जिसका नाम पता पुछते अपना नाम लालसिंह उर्फ कृष्णपाल सिंह राजपुत )(35) निवासी पटलावद थाना दलौदा होना बताया। पुछताछ में आरोपी ने कैनों में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब होना बताया। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी लालसिंह को गिरफ्तार किया। अब आरोपी के विरुद्ध धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

सराहनिय कार्य- 

थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआर ओमप्रकास चौहान, आरक्षक उमंग शर्मा, नवनीत उपाध्य़ाय और चालक संदीप पुरोहित का सराहनीय योगदान रहा।