BIG BREAKING: ढिकनिया गांव में खुनी संघर्ष, एक साथ कई लोगों ने युवक पर चलाएं चाकू, गंभीर हालत में उदयपुर रैफर, मामला महज आपसी विवाद, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ढिकनिया गांव में खुनी संघर्ष, एक साथ कई लोगों ने युवक पर चलाएं चाकू, गंभीर हालत में उदयपुर रैफर, मामला महज आपसी विवाद, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG BREAKING: ढिकनिया गांव में खुनी संघर्ष, एक साथ कई लोगों ने युवक पर चलाएं चाकू, गंभीर हालत में उदयपुर रैफर, मामला महज आपसी विवाद, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में अभी-अभी चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमे एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम गुरूवार दोपहर का पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढीकनिया का बताया जा रहा है। यहां आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में चाकूबाजी हुई, जिसमें विक्रम पिता सुरेश बावरी 25 निवासी ग्राम ढीकनिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ एसडीओपी टीसी पंवार और पिपलियामंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी मौके पर पहुंचे। 

जिसके बाद घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसकी हालत को नाजूक देखते हुए उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि घायल युवक पर चार से पांच लोगों ने एक साथ हमला किया। जांच के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धारा- 307 में जगदीश पिता भंवरलाल निवासी ढीकनिया सहित 4 लोगों को आरोपी बनाया।