BIG BREAKING: कार में रखा काला सोना, डिलेवरी के लिए निकले राजस्थान, बीच में मिली भीलवाड़ा पुलिस, तो घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा, फिर नीमच की खुशबु और अंबालाल सहित तीन गिरफ्तार, क्या शुरू हो गया तस्करी का बड़ा खेल !... पढ़े ये खबर
कार में रखा काला सोना, डिलेवरी के लिए निकले राजस्थान, बीच में मिली भीलवाड़ा पुलिस, तो घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा, फिर नीमच की खुशबु और अंबालाल सहित तीन गिरफ्तार, क्या शुरू हो गया तस्करी का बड़ा खेल !... पढ़े ये खबर
भीलवाड़ा। राजस्थान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी और कार की तलाशी में हथियार भी जब्त किये। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा को मुखबीर की सुचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने नेशनल हाईवे 758 चौराहा पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने लाडपुरा माण्डलगढ़ की और से आ रही सफेद रंग की एक कार को रोका। इस कार को काले कलर का शर्ट पहने एक लड़का चला रहा था। एक लड़का व लड़की पीछे की सीट पर बैठे थे।
जिसके बाद पुलिस को देख कोटा बायपास सरहद बांसा का खेड़ा पर चालक कार को भगाकर ले गया। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया, और उन्हें पकड़ लिया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमे 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और दो खंजरनुमा धारदार हथियार बरामद किए गए। साथ ही मौके से कार सवार अंबालाल पिता भूरालाल धाकड़ (30) निवासी नीमच, रामनिवास पिता कालुराम माली निवासी बिलाड़ा और खुशबु पिता कैलाशचंद बैरागी निवासी नीमच को गिरफ्तार किया गया।