BIG BREAKING: मंदसौर जिले में दरिंदगी की हदे पार, 4 साल की मासूम से पहले रेप, फिर कर डाली जघन्य हत्या, किस पर है शक की सुई !... YD नगर पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा, पढ़े ये खबर
मंदसौर जिले में दरिंदगी की हदे पार, 4 साल की मासूम से पहले रेप, फिर कर डाली जघन्य हत्या, किस पर है शक की सुई !... YD नगर पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा, पढ़े ये खबर
मंदसौर। जिले से हैरान और शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 4 साल की मासूम बच्ची के साथ पहले बलात्कार और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से ननिहाल आई बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसका गला घोंट दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। अब खाकी विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना मंदसौर के ग्राम डोडीया मीणा की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम डोडीया मीणा के सुनसान इलाके में एक बच्ची की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और बच्ची का शव बरामद उसका पीएम कराया। जांच में पता चला कि बच्ची की उम्र 4 साल है। पुलिस को बच्ची का शव देख आशंका थी कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है। डॉक्टरों द्वारा पैनल से बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया।
डॉक्टर पुलिस से बोले !...
डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि बच्ची के साथ किसी ने पहले दुष्कर्म किया, और फिर बाद में उसका गला घोंट दिया। ये सुनकर पुलिस टीम फिर मौके पर पहुंची, और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि विसरा आगे भेजा जाएगा। यशोधर्मन नगर थाना की सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिसोदिया का कहना है कि इस बात की पूरी आशंका है कि वारदात को मृतक के किसी करीबी ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही गई है।
मामा के पास घूमने आई थी बच्ची-
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची राजस्थान के अरनिया गांव की रहने वाली है। वह अपने मामा के पास घूमने आई थी। बच्ची शुक्रवार दोपहर से ही लापता थी। जब वह बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो घरवाले उसे ढूंढने निलके। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। फिर शुक्रवार शाम को पुलिस ने उन्हें बच्ची के साथ हुए हादसे की सूचना दी।