BIG NEWS : बाड़े में खेलता बालक, और अचानक हुई ये घटना, चंद मिनटों में चली गई जिज्ञांश की जान, अब परिवार में पसरा मातम, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
बाड़े में खेलता बालक

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के गांव लुनाहेड़ा में शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी घटना घटी। यहां सात साल के एक मासूम बच्चे को सांप ने डस लिया, जिसकी दर्दनाक मौत हो गई, फिर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, जिज्ञांश पिता राकेश बलाई (07) निवासी ग्राम लुनाहेड़ा, थाना पिपलियामंडी अपने घर के पीछे बाड़े में खेल रहा था। इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके बाद परिजन बालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल मंदसौर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।