NEWS: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन, मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, यह रूपरेखा तैयार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन, मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, यह रूपरेखा तैयार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत करीब 30 हजार संविदा कर्मचारी एक बार फिर चरणबध्द आंदोलन की तैयारी कर रहें है। जिसके लिए उनकी रूपरेखा भी लगभग पूरी तरह से तैयार हो चूंकी है। इसी क्रम में 1 मई को कर्मचारियों ने काला दिवस के रूप में मनाया। जिसके साथ ही प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 9 दिवसीय चलने वाले चरणबध्द आंदोलन की रूपरेखा से अवगत कराया।
वार्ता के दौरान बताया कि, संघ के सदस्य आंदोलन के दौरान अलग-अलग गतिविधियां करेंगे, और सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करेंगे। आंदोलन के दौरान कर्मचारियों की मुख्य रूप से दो मांगे होगी। जिसमें पहली, 5 जून 2018 की संविदा नीति के अनुसार समस्त संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने, एवं विभाग के सबसे निचले स्तर का स्पोर्ट स्टॉफ जिन्हें आउट सोर्स एजेंसी में कर दिया है। इनके अलावा निष्काशित साथियों की एनएचएम में वापसी की मांग होगी।
इन सभी के बाद भी सरकार संघ की मांगो का निराकरण नहीं करती है, उस स्थिति में प्रदेश के 30 हजार कर्मचारी 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर पढ़ने वाले प्रभाव और मरीजों को होने वाली असुविधाओं की जवाबदारी सरकार की होगी।
चरणबद्ध आंदोलन की यह रूपरेखा-
आपकों बता दें कि, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान दिनांक- 10, 11 और 12 मई को समस्त कर्मचारी कार्य स्थल पर ही अपना कामकाज करते हुए जनता से जन समर्थन प्राप्त करेंगे।
फिर दिनांक- 13 और 14 मई को कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप मांगो के संदर्भ में अवगत कराएंगे। फिर 16 मई को प्रदेश के सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे। जिसके बाद 18 मई को प्रदेश के सभी जिलों में रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 19 मई को सभी जिलों के कर्मचारी ताली-थाली बजाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।