BIG BREAKING : ग्वालटोली क्षेत्र में पहुंचे अधिकारी, और महाकाल फूड्स पर मारा छापा, नीमच में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, मौके पर ही बड़ा खुलासा, पढ़े पवनराव शिन्दे की खबर
ग्वालटोली क्षेत्र में पहुंचे अधिकारी
नीमच। शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में शुक्रवार शाम खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम द्वारा ग्वालटोली के बंगाली काॅलोनी क्षेत्र में मौजूद महाकाल फूडस पर पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि, मौके पर मौजूद कुरकूरे और चिप्स के पैकेट पर पैकिंग और एक्सपायरी डेट नहीं है।
मौके पर वहीं सामग्री पाई गई है। जिनका सेवन अधिकतर बच्चें किया करते है। इनमे कुरकुरे, फिंगर और चिप्स जैसी खाद्य सामग्री शामिल है। बताया जा रहा है कि, यह एक फैक्टरी के रूप में यहां स्थापित है। फिलहाल मौके पर अधिकारी मौजूद है, और कार्यवाही लगातार जारी है।