NEWS : ग्राम खड़ावदा में धूमधाम से मनाई तेजाजी दशमी, ग्रामीणों ने निकाला भव्य चल समारोह, तेजाजी महाराज की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

ग्राम खड़ावदा में धूमधाम से मनाई तेज दशमी

NEWS : ग्राम खड़ावदा में धूमधाम से मनाई तेजाजी दशमी, ग्रामीणों ने निकाला भव्य चल समारोह, तेजाजी महाराज की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा क्षेत्र के ग्राम खड़ावदा में मंगलवार सुबह करीब 12 बजे तेजाजी दशमी के उपलक्ष पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा तेजाजी मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ, जो कि नगर भ्रमण कर पुनः तेजाजी मंदिर पर चल समारोह का समापन हुआ। जिसमें ढोल डीजे, आदिवासी नृत्य के साथ तेजाजी महाराज की झांकी व ज्योत आकर्षण का केंद्र रही। ग्रामीण में भजनों पर नृत्य किये। 

चल समारोह का ग्राम में  जगह-जगह स्वागत किया गया। तेजाजी महाराज मंदिर पर महाआरती कर महाप्रसादी के साथ चल समारोह का समापन हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि तेजाजी धाम सुरसुरा से ज्योत ग्राम खड़ावदा  स्थित तेजाजी महाराज मंदिर पर लाई गई। जिसका आज चल समारोह निकाल कर समापन किया गया।