EXCLUSIVE : प्रदीप सैन सुसाइड केस, मौत से पहले बेटे को बताई दगाबाज की कहानी, विश्वास में लेकर दिया धोखा, ठिकाने का शटर भी अब डाउन, समाज ने धर्मेन्द्र के खिलाफ खोला मोर्चा, आज सड़कों पर उतरेंगे सैकड़ों लोग, पढ़े एपिसोड 02

प्रदीप सैन सुसाइड केस

EXCLUSIVE : प्रदीप सैन सुसाइड केस, मौत से पहले बेटे को बताई दगाबाज की कहानी, विश्वास में लेकर दिया धोखा, ठिकाने का शटर भी अब डाउन, समाज ने धर्मेन्द्र के खिलाफ खोला मोर्चा, आज सड़कों पर उतरेंगे सैकड़ों लोग, पढ़े एपिसोड 02

नीमच। बीते गुरूवार को प्रदीप सैन द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में परिजनों द्वारा धर्मेंद्र परिहार पर गंभीर आरोप लगाए गए, और उसी के कारण ही मौत को गले लगाए जाने का कदम उठाये जाने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस में भी इसकी शिकायत हुई, और जांच भी की जा रही है। 

प्रदीप सैन कर्जदारों से परेशान था। इस बात की लगभग उसके आसपास के लोगो को जानकारी थी ही, लेकिन ये खुलासा उसकी मौत के बाद हुआ कि, धर्मेंद्र परिहार ने उसे विश्वास में लेकर इतना बड़ा धोखा किया कि, उसको मौत ही चुनना पड़ी। अपने अंतिम समय में प्रदीप ने अपने बेटे को दगाबाज धर्मेद्र को अपनी इस हालत का जिम्मेदार भी बताया था। 

वैसे कहने को धर्मेद्र परिहार फायनेंस का काम करता है, लेकिन इसके कई उल्टे सीधे कामकाज है, जिसके चलते ही आज ये सड़कछाप से बड़ा असामी बन बैठा, खेर इसके रोडपति से करोड़पति का खुलासा हम आगे करेंगे ही, पर आज बात प्रदीप सैन की मौत को लेकर है। जिसमे धरेंद्र का बड़ा रोल है। 

धर्मेंद्र परिहार का नाम सामने आने के बाद से ही ये भूमिगत हो चला है। इसके ठिकाने का भी शटर डाउन है। और संगी साथी भी इसके साथ ही नदारत से नजर आ रहे है। वही दूसरी और सेन समाज आज सड़को पर उतरते हुए प्रदीप सैन को मौत के मुहं तक पहुंचने वाले दोषी धर्मेद्र के खिलाफ मोर्चा खोल पुलिस से कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन देने की तैयारी कर चूका है।