BIG NEWS : निम्बाहेड़ा के दशहरा मेले में मची अफरा-तफरी, सपना चौधरी के कार्यक्रम में डोम पर चढ़े लोग, स्ट्रक्चर झुका, पर टल गया बड़ा हादसा, अधूरा रह गया स्टार नाइट प्रोग्राम, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा के दशहरा मेले में मची अफरा-तफरी

निम्बाहेड़ा। दशहरा मैदान के मीरा रंगमंच पर सोमवार को सपना चौधरी की स्टार नाइट कार्यक्रम में अपार जन समूह उमड़ा। सपना चौधरी की डांस प्रस्तुति को देखकर डोम में और आसपास खड़े दर्शक जोश ख़रोश मे डोम के ऊपर चढ़ बैठे। जिसके चलते डोम के लोहे का स्ट्रक्चर एक साइड ने झुक गया। जिसके चलते मोके पर अफरा तफारी मच गई।
ऐसे में जनहानि होने की संभावना के चलते और मेलार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशाशन ने बीच में ही कार्यक्रम को रोकने के निर्देश दिए, इस बीच भगदड़ वाली स्थिति नहीं हो। उसके लिए पुलिस और प्रशासन ने एक्टिव होकर मेलार्थियों को तीनों डोम से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को सही समय पर सुरक्षा मुहैया होने पर मेलार्थियों ने राहत की सांस लेते हुए प्रशाशन को धन्यवाद दिया गया।
प्रशासन के लिए गए निर्णय अनुसार मंच के सामने बने हुए क्षतिग्रस्त डोम को हटाने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी गई है। मेले में मीरा रंगमंच पर आयोजित होने वाले आगामी दिनों के सभी कार्यक्रम भी यथावत रहेंगे।