NEWS : इनरव्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स एवं सीए डे, चिकित्सकों का किया सम्मान, समारोह में वरिष्ठजन हुए शामिल, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स एवं सीए डे

NEWS : इनरव्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स एवं सीए डे, चिकित्सकों का किया सम्मान, समारोह में वरिष्ठजन हुए शामिल, पढ़े खबर

नीमच। सेवा के क्षेत्र में समर्पित इनरव्हील क्लब की शाखा द्वारा ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स एवं सी.ए. डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शहर के 15 डॉक्टर्स एवं 4 सीए का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक डॉ. सम्पतस्वरूप जाजू, पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन, ज्ञानोदय शिक्षण समिति के चैयरमेन अनिल चौरसिया, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद काठेड, पूर्व डिस्ट्रिक चेयरमैन संगीता जोशी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव प्रेरणा शर्मा द्वारा किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने प्रदान किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया द्वारा प्रस्तुत की गई।

अतिथिगणों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि डॉक्टर्स अपनी सम्पूर्ण संवेदनाओं के साथ अथक मेहनत के बल पर मरीज का ईलाज कर उसे पूर्णतः स्वस्थ करने का प्रयास करते हैं लेकिन वह मानव है भगवान नहीं, जीवन देने का काम भगवान के हाथ में होता है। सी.ए. के विषय में अतिथिगणों ने कहा कि सी.ए. देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य करते है। 

कार्यक्रम में सी.ए. विनोद काठेड, डी मित्तल, हर्षल बिंदल, दीप्ति जिंदाणी का सम्मान किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सम्पतस्वरूप जाजू, डॉ. अशोक जैन, डॉ. विपुल गर्ग, डॉ. स्वाति वधवा, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, डॉ. हर्ष पांडे, डॉ. सुरेन्द्र प्रजापति, डॉ. अतुल पाटीदार, डॉ. कौशलेन्द्र वेगड़, डॉ. विनि कैथवास, डॉ. धर्मपाल सिंह भाटिया, डॉ. हर्षित अग्रवाल, डॉ. योगेश अहीरवार, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. आशीष कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सरोज गाँधी ने किया एवं आभार सीईओ दुष्यंत शुक्ला ने माना।