BIG NEWS : नशा तस्करी के खिलाफ अफजलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ड्रग्स और डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, रतलाम से दो तस्कर भी गिरफ्तार, अब खाकी को अरविन्द सिंह की तलाश, पढ़े खबर
नशा तस्करी के खिलाफ अफजलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में, एएसपी गोतम सोलंकी व एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि सुनील कुमार के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स एवं डोडाचुरा के साथ पकड़ने में सफलता मिली।
दिनांक 02 जून 2025 को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए असावती कुचडौद आम रोड चेक पोस्ट अर्निया गुर्जर पर नाकाबंदी की, और बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स बाइक पर दो तस्कर गफ्फार और फारुख से 75 ग्राम अवेध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स और 05 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा जप्त करते हुए दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ के स्रोत के संबंध में पुछताछ करते अरविन्द सिंह चन्द्रावत निवासी लसुडिया नाथी थाना कालुखेडा जिला रतलाम से लाना बताया। उक्त तीनों आरोपियो के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अपराध क्र 111/2025 धारा- 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खरीदने वाले तस्करो के संबंध में विवेचना जारी है। उक्त अपराध में सलिप्त सभी तस्करो को ज्ञात कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नाम गिरफ्तार आरोपी-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गफ्फार पिता मोहम्मद खान मेवाती (39) और फारुख पिता लियाकत खान मेवाती (34) निवासी मुण्डलाराम थाना कालुखेडा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है।
जप्तशुदा मश्रुका-
- 75 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स किमती 700000 रुपये
- 5 किलो 900 ग्राम डोडाचुरा किमती 12000 रुपये
- बिना नंबर की एच एफ डीलक्स मोटर साईकल किमती 50000 रुपये
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील कुमार थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि भेरुदास बैरागी, प्रआर देवेन्द्र सिहं, धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अरुण शर्मा, पंकेश कुमावत, आर. चालक मोहन खराडी, आरक्षक जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।