NEWS: नीमच के 74 हितग्राहियों के खाते में जमा होंगे 55 लाख, CM शिवराज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को, पढ़े खबर

नीमच के 74 हितग्राहियों के खाते में जमा होंगे 55 लाख, CM शिवराज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को, पढ़े खबर

NEWS: नीमच के 74 हितग्राहियों के खाते में जमा होंगे 55 लाख, CM शिवराज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिंथ्य में 27 अप्रैल बुधवार को भोपाल में पीएम आवास लाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर देय किश्तो (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण के साथ ही हितग्राहियों के आवास का भूमि पूजन व गृह प्रवेश कार्यक्रम भी निकायवार आयोजित होगा। 

भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा छह बत्ती चौराहा, अम्बेडकर कॉलोनी, नीमच केन्ट पर 27अप्रैल को दोपहर 2 बजे से विधायक दिलीपसिंह परिहार व अन्य अतिथीगणों की उपस्थिति में आयोजित किया जावेगा। 

कार्यक्रम में जहां नीमच शहर के 74 हितग्राहियों के खाते में प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त के रूप में 55 लाख रूपये मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किये जावेंगे। वही अम्बेडकर कॉलोनी में 6 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम तथा 2 हितग्राहियों के आवास का भूमि पूजन कार्यक्रम भी आयोजित होगा। 

उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी राय ने बताया कि, अम्बेडकर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार व अन्य वरिष्ठगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। नीमच में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 74 हितग्राहियों में से 10 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त, 34 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त तथा 30 हितग्राहियों के खाते में तृतीय किश्त की राशि जमा होगी। अधिकारी राय ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकों व हितग्राहियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।