NEWS : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 6 अक्टूबर को पहुंचेगी चित्तौड़गढ़, दौरे के साथ ही अधिकारियों को होगी विशेष बैठक, फिर इस महोत्सव में होंगे शामिल, पढ़े खबर
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 6 अक्टूबर को पहुंचेगी चित्तौड़गढ़

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़ /राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, महिला एवं बाल विकास तथा बाल अधिकारिता मंत्री दिया कुमारी सोमवार, 6 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे प्रतापगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सायं 3:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी। इसके पश्चात सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वे सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगी। बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री सायं 7 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित मीरा महोत्सव-2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।