NEWS : चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिक अपने नवाचारों का करेंगे प्रदर्शन, तो इनका राज्य स्तर पर होगा चयन, जाने दो दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स प्रदर्शनी का आयोजन

NEWS : चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिक अपने नवाचारों का करेंगे प्रदर्शन, तो इनका राज्य स्तर पर होगा चयन, जाने दो दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी 

चित्तौड़गढ़। जिले के बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स मानक प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन आगामी 6 एवं 7 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह दो दिवसीय आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहर, चित्तौड़गढ़ में संपन्न होगा।

प्रदर्शनी का शुभारंभ 6 अक्टूबर को प्रातः 11.15 बजे सांसद सी.पी. जोशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या करेंगे। जबकि समापन समारोह 7 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और जिला कलक्टर आलोक रंजन की उपस्थिति में आयोजित होगा।

प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्यार्थियों और आमजन के लिए खुली रहेगी। सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार शर्मा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्रकांता राठौर ने जिले के सभी विज्ञान प्रेमियों से बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

जिशिअ ने की तैयारियों की समीक्षा- 

रविवार को समीक्षा बैठक में जिशिअ (माध्यमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों से समाजोपयोगी एवं पर्यावरण संरक्षण आधारित वैज्ञानिक विचार आमंत्रित किए गए थे। वर्ष 2024-25 के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के 258 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जो प्रदर्शनी में अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे। इनमें से 10 प्रतिशत प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे।

विभिन्न ब्लॉकों से प्रतिभागिता- 

प्रधानाचार्य चंद्रकांता राठौर ने बताया कि, कुल 258 बाल वैज्ञानिक (114 छात्र एवं 144 छात्राएं) जिले के विभिन्न ब्लॉकों से भाग ले रहे हैं। इनमें बड़ी सादड़ी से 31, बेगूं से 12, चित्तौड़गढ़ से 39, भदेसर से 20, निंबाहेड़ा से 43, डूंगला से 20, गंगरार से 20, कपासन/भूपालसागर से 29, राशमी से 24 और भैंसरोडगढ़ से 12 विद्यार्थी शामिल हैं।