BIG NEWS : नगर पालिका के खाते में 19 लाख से ज्यादा जमा, नीमच की जनता को मिला छूट का लाभ, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने किया इस शिविर का निरिक्षण, पढ़े खबर

नगर पालिका के खाते में 19 लाख से ज्यादा जमा

BIG NEWS : नगर पालिका के खाते में 19 लाख से ज्यादा जमा, नीमच की जनता को मिला छूट का लाभ, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने किया इस शिविर का निरिक्षण, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा शासन के निर्देश पर नगर पालिका के बकायादारों को सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में छूट का लाभ प्रदान कराने के लिए नपाध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में विशेष शिविर का आयोजन कार्यालय में सुबह 10ः30 से सायं 5 बजे तक किया। नपा अध्यक्ष चौपड़ा ने राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल के साथ शिविर में पहुंचकर व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा उपस्थित बकायादारों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया।

शिविर में बड़ी संख्या में बकायादारों ने उपस्थित होकर सम्पत्तिकर व जलकर की बकाया राशि जमा कराकर अधिभार में छूट का लाभ प्राप्त किया। शिविर में नगर पालिका को 238 प्रकरणों में 19 लाख 37 हजार 628 रूपये की राशि प्राप्त हुई।  जिसमें सम्पत्तिकर के 143 प्रकरणों में 17 लाख 13 हजार 828 रूपये तथा जलकर के 95 प्रकरणों में 2 लाख 23 हजार 800 रूपये बकायादारों ने जमा कराये।

शिविर में नपाध्यक्ष चौपड़ा ने जलकर व सम्पत्तिकर की बकाया राशि के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही निर्देश दिये कि, ऐसे बकायादार जिनके द्वारा कई वर्षो से सम्पत्तिकर व जलकर की बकाया राशि जमा नही कराई जा रही है, तथा ना ही शिविर में उपस्थित होकर अधिभार की छूट का लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें सूचना पत्र जारी करे और फिर भी वे बकाया राशि जमा नही कराते है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इस दौरान राजस्व सभापति खण्डेलवाल ने राजस्व अधिकारी को सभी प्रकार के बड़े बकायादारों की सूची प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। 

शिविर में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, महावीर जैन, तेजप्रकाश चैपड़ा, हरिनारायण जाटव, मोहम्मद हमीद, अब्दुल वहाब, सुनिल चन्देल, अविनाश पाटीदार, राजेश गेहलोत, शैलेन्द्र पथरोड़, त्रिभुवन जोशी, उमाकांत शुक्ला सहित राजस्व विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।