NEWS: मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत किसानों को बीमा पालिसी वितरित, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत किसानों को बीमा पालिसी वितरित, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

NEWS: मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत किसानों को बीमा पालिसी वितरित, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाए गए बीमा की पालिसी का वितरण किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।

इसी तरह कृषि विभाग द्वारा नीमच में कृषि ज्ञान केंद्र अंबेडकर रोड नीमच पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी किसानों को फसल बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण किया गया। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रामप्रसाद नागदा, सहायक संचालक कृषि रमेश चंद्र चौहान ने किसानों को उनके द्वारा करवाए गए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण किया।

उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई ने किसानों को अवगत कराया कि आगामी 15 मार्च से ग्राम पंचायत स्तर पर मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को पॉलिसियों का वितरण किया जावेगा।

उन्होंने किसानों से फसलों के उपार्जन के लिए बीमा करवाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी एनसी पाटीदार एवं दिनेश शर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।