BIG NEWS : किसानों खेतों को निशाना बना रहें अज्ञात चोर, पिपलियामंडी क्षेत्र में पानी की मोटर और केबल सहित हजारों का माल चोरी, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

किसानों खेतों को निशाना बना रहें अज्ञात चोर

BIG NEWS : किसानों खेतों को निशाना बना रहें अज्ञात चोर, पिपलियामंडी क्षेत्र में पानी की मोटर और केबल सहित हजारों का माल चोरी, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। बीती रात्रि में महू-नीमच हाइवे एमपी होटल के पीछे स्थित कृषि क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने चार किसानों के कुँओं से सामान चोरी कर लिया। किसानों ने सुबह मौके पर पहुंचकर घटना को देखा और इसकी सूचना तुरंत पिपलियामंडी थाना पुलिस को दी। 

जानकारी के अनुसार किसान रतनलाल पाटीदार निवासी बही पर्शनाथ के खेत से 10 पाइप जिनकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये तथा मिनी नोजल के 50 नग जिनकी कीमत करीब 11 हजार रुपये चोरी हुए। इसी तरह नर्मदा शंकर शर्मा के खेत से लगभग 20 हजार रुपये की विद्युत मोटर, चंद प्रकाश पाटीदार के कुँए से करीब 25 हजार रुपये की मोटर और प्रकाशचन्द्र पटेल के खेत से 20 हजार रुपये मूल्य की मोटर बदमाशों ने उड़ा दी। 

किसानों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश करते हुए जांच शुरू कर दी है।