पत्नी का इलाज कराने के दस्तावेज, फिर पेरोल पर छूटा कैदी, बाद में हो गया फरार, जब रखा 10 हजार का इनाम, तो आरोपी फंसा खाकी के चंगुल में, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े ये खबर
पत्नी का इलाज कराने के दस्तावेज,
मंदसौर पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने जेल में सजा के दौरान हाईकोर्ट में पत्नी के इलाज करवाने के दस्तावेज लगाकर पेरोल प्राप्त की थी, पैरोल खत्म होने के बाद से ही आरोपी फरार था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी,
जानकारी के अनुसार 10 हजार का कुख्यात इनामी बदमाश एवं स्थाई वारंटी दशरथ पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी कुंताखेड़ी के खिलाफ मंदसौर नीमच जिले के थानों में आधा दर्जन से अधिक कई गंभीर अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज है, आरोपी जैल से पैरोल लेकर आया था लेकिन पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी आरोपी फरार था,
जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, पुलिस द्वारा फरार और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर टीम द्वारा आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई थी, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ने पत्नी के इलाज कराने का हवाला देकर कोर्ट से पैरोल पाई थी,