NEWS : पुणे में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉनक्लेव संपन्न, नीमच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने भी लिया हिस्सा, इन्होंने दिया अपना उद्बोधन, पढ़े खबर
पुणे में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉनक्लेव संपन्न
नीमच। पुणे में आयोजित एनएमसी द्वारा आयोजित कॉनक्लेव में डॉ. चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ. निशांत गुप्ता ने हिस्सा लिया, ज्ञात रहे एनएमसी इंटीग्रेटेड मेडिसिन नाम का नया विभाग चालू करने की तैयारी में है, इसी तारतम्य में पुणे में दो दिवसीय इंटीग्रेटेड मेडिसिन कंसोर्टियम लीडरशिप डेवलपमेंट कॉनक्लेव 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित की गई, जिसमें विश्व से करीब 50 डॉक्टर्स सम्मिलित हुए।
इसमें विभिन्न विभागों के डॉक्टर्स उपस्थित रहे और सभी ने अपना इस विभाग को शुरू करने के लिए अपने विचार साझा किए, ये कॉनक्लेव एनएमसी के चेयरमैन डॉ. बी एन गंगाधर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एवं क्लाइमेट चेंज पर अपना उद्बोधन दिया। ये जानकारी मेडिकल कॉलेज के (जनसंपर्क अधिकारी) डॉ. चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ. निशांत गुप्ता ने दी।