BIG NEWS : ट्रक में स्कीम बनाकर भरा नशा, और स्मगलिंग के लिए निकला, पर बीच में मिली मंदसौर पुलिस, फिर ऐसे घेराबंदी कर पकड़ा, लाखों की शराब जप्त, ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

ट्रक में स्कीम बनाकर भरा नशा

BIG NEWS : ट्रक में स्कीम बनाकर भरा नशा, और स्मगलिंग के लिए निकला, पर बीच में मिली मंदसौर पुलिस, फिर ऐसे घेराबंदी कर पकड़ा, लाखों की शराब जप्त, ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा सम्पत्ति अवैध शराब के परिवहन पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि सुनीलसिंह तौमर को बड़ी सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, नई आबादी थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में सउनि सुनीलसिंह तौमर को मुखबीर सुचना मिली कि, एक व्यक्ति नीमच तरफ से एक सफैद-लाल रंग का अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक- GJ.08.AW.9137 के अन्दर स्कीम बनाकर भारी मात्री में अवैध शराब लेकर जाने वाला है। 

सुचना पर कार्यवाही हेतु सउनि सुनीलसिंह तौमर द्वारा टीम के साथ नालछा माता फंटा पर नाकांबदी की, और कार्यावाही करते हुए अशोक लीलेण्ड ट्रक क्रमांक- GJ.08.AW.9137 में सुनोयोजित तरीके से ट्रक के पर्श अन्दर स्कीम बनाकर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में पुछताछ कर शराब के स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

यह सामग्री जप्त, तो यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 52 पेटी अवैध अग्रेजी शराब की पेटिया 513 बल्क लीटर (किमती 20 लाख रुपये) और एक अशोक लीलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक- GJ.08.AW.9137 (किमती 30 लाख रुपये) जप्त किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी कृष्ण पिता मेवाराम शाक्य जाति माली (37) निवासी मुतना स्वामी नगर फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सुनीलसिंह तौमर, प्रआर दशरथ मालवीय, प्रआर जितेन्द्रसिंह, प्रआर गगन राठौर, आरक्षक कन्हैयालाल मीणा, रामकृष्ण नागदा, राहुल यादव, संदीप यादव व एफआरवी चालक प्रदीपसिंह सिसौदिया, सायबर सैल से प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।