BIG NEWS : फूटा कोरोना बम, केरल में अचानक संख्या बढ़ी,पाबंदिया लगना शुरू,देश के इस हिस्से में भी मरीज मिले,पढ़े ये खबर

फूटा कोरोना बम, केरल में अचानक संख्या बढ़ी,पाबंदिया लगना शुरू

BIG NEWS : फूटा कोरोना बम, केरल में अचानक संख्या बढ़ी,पाबंदिया लगना शुरू,देश के इस हिस्से में भी मरीज मिले,पढ़े ये खबर

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कर्नाटक में वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के 34 मरीज मिले हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। केरल में तो कोरोना बम फूटा है, जहां 115 नए कोरोना केस सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान राज्य में किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई है। केरल में कोरोना के एक्टिव केस 1749 हो गए हैं। तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के मुताबित, प्रदेश में जेएन.1 वैरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है. इनमें से 20 मामले बेंगलुरु में  चार मामले मैसूरु में, तीन मामले मांड्या में और एक-एक मामला रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजा नगरा से सामने आया है।