BIG NEWS : मंदसौर से कुकड़ेश्वर जाते बाइक सवार दंपत्ति, महू-नीमच हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों घायल, पहुंचाया जिला अस्पताल, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर से कुकड़ेश्वर जाते बाइक सवार दंपत्ति

पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे टोल के समीप सोमवार दोपहर 3:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें नीमच जिले के कुकड़ेश्वर निवासी गोकुल पिता रघुनाथ गुर्जर (60) और सुदी कुंवर पति गोकुल सिंह गुर्जर (53) निवासी कुकड़ेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार मंदसौर से कुकड़ेश्वर तरफ जा रहे थे। तभी मोटर साइकिल सवार दंपति को आयशर ट्रक ने टक्कर मारी दी, और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।