NEWS: अभ्यर्थी संघ ने वित्त मंत्री व विधायक को दिया ज्ञापन, कहा पात्र उम्मीदवार पिछले 5 सालों से नियुक्ति का कर रहे इंतजार, पढ़े खबर
अभ्यर्थी संघ ने वित्त मंत्री व विधायक को दिया ज्ञापन, कहा पात्र उम्मीदवार पिछले 5 सालों से नियुक्ति का कर रहे इंतजार,
मंदसौर में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को ज्ञापन सौंपा, संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की 11 वर्षों के बाद शिक्षक भर्ती हो रही है, जो विषय वार अनुपातहीन हुई, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र ,भूगोल, कृषि, समाज शास्त्र, इतिहास, गणित आदि विषयों में नाम मात्र के पद आएं हैं,
अच्छे अंको से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने से वंचित रह गए, पात्र अभ्यर्थी ने ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग की है, कि उच्च व माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की विषय वार पद वृद्धि करके तृतीय काउंसलिंग प्रारंभ की जाए, 2018 में अच्छे अंको से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाए,
ईडब्ल्यूएस के शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो, शिक्षक भर्ती 2018 के पात्र उम्मीदवार पिछले 5 वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, उनके साथ न्याय करते हुए वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में उपेक्षित विषयों के साथ साथ अन्य सभी विषयों में पदों की वृद्धि करके तृतीय काउंसलिंग प्रारंभ की जाए, संगठन ने बताया है, यह सबसे बड़ा मुद्दा आगामी चुनाव में रहने वाला है,
हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, इस अवसर पर प्रदेश संगठन के संयोजक श्यामलाल रविदास, वरदीचंद विश्वकर्मा, रोहित खींची, महेश सोमानी, कपिल प्रजापति, भरत कुमावत, नागुलाल मालवीय, शबीना शाह,प्रियंका सोनी अनुसिया कारपेंटर, दिनेश सोमारिया, प्रकाश गंधर्व उपस्थित रहे,