BIG NEWS : बिना नंबर की कार में घूमते दो युवक, सुचना पर शामगढ़ पुलिस ने घेरा, गिरफ्तारी के बाद खुला बड़ा राज, ये अवैध हथियार बरामद, पढ़े खबर

बिना नंबर की कार में घूमते दो युवक

BIG NEWS : बिना नंबर की कार में घूमते दो युवक, सुचना पर शामगढ़ पुलिस ने घेरा, गिरफ्तारी के बाद खुला बड़ा राज, ये अवैध हथियार बरामद, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं गरोठ एएसपी हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में शामगढ़ थाना प्रभारी उदय सिंह अलाबा के कुशल नेतृत्व में बिना नम्बर की कार से घुम रहे राजस्थान राज्य के दो युवको को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, उनि अविनाश कुमार सोनी को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम खजुरीपंथ में मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि, एक हल्के काले रंग की अल्टो के 10 कार जिस पर पीछे कोई नम्बर प्लेट नही है। जिसमे दो व्यक्ति अवैध हथियार (पिस्टल) लिये बैठे है, जो खजुरीपंथ होते हुये बोलिया तरफ जाने वाले है। सुचना पर उनि सोनी द्वारा हमराही फोर्स को साथ लेकर खजुरीपंथ बस स्टैण्ड पर नाकाबन्दी लगाई, कुछ देर बाद एक काले रंग की बिना नम्बर की कार खुजरीपंथ तरफ से आती दिखी, जो पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर कार चालक द्वारा कार को मोड कर भागने का प्रयास किया। 

जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकडा व तलाशी ली। जिसमे सवार कालु सिंह पिता पुर सिंह सौधिया राजपूत (35) निवासी टाप का खेडा थाना मिश्रोली जिला झालावाड एवं मदन सिह पिता भेरु सिह सौधिया राजपूत (30) निवासी घुघवा थाना पगारिया जिला झालावाड बैठे मिले, जिनकी जामा तालाशी लेने पर एक पिस्टल व राउण्ड मिला दोनो आरोपीगण द्वारा अवैध रुप से फायर आर्म्स (पिस्टल) रखने के कारण धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।

पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा, उनि अविनाश कुमार सोनी, प्रआर प्रमोद व्यास,  राजेश पुरोहित, आर मनीष बनोधा, विशाल और सुनील दायमा की सराहनीय भूमिका रही।