BIG NEWS: स्लेट पेंसिल खदानों के बीच सरकारी क्वार्टर,जहां हथियारबंद बदमाश रच रहे थे बड़ी साजिश, सूचना पर पिपलियामंडी पुलिस की दबिश, मौके से 5 गिरफ्तार, पढ़े खबर
स्लेट पेंसिल खदानों के बीच सरकारी क्वार्टर,जहां हथियारबंद बदमाश रच रहे थे बड़ी साजिश, सूचना पर पिपलियामंडी पुलिस की दबिश, मौके से 5 गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में बढ़ती लूट डकैती की वारदातों को जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन तथा पिपलियामंडी थाना प्रभारी थाना निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने डकैती की योजना बनाते पांच हथियारबंद बदमाशों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 03.07.2022 को पुलिस ने एक सूचना पर ग्राम कनघट्टी अमरपुरा रोड स्थित स्लेट पेंसिल खदानों के सरकारी क्वार्टर में दबिश दी। जहां से डकैती की योजना बनाते कमल पिता रामनारायण बावरी 22 साल निवासी पालराखेड़ा थाना जावद जिला नीमच, राजू पिता लालसिंह बावरी 27 साल निवासी सिंदपन थाना वायडीनगर जिला मंदसौर, बलवंत सिंह पिता अमर सिंह बावरी 35 साल निवासी सिंदपन थाना वायडीनगर जिला मंदसौर, सुनिल पिता हेमराज बावरी 22 साल निवासी कचनारा फ्लेग थाना दलौदा जिला मंदसौर तथा लखन पिता गोवर्धनलाल बावरी 25 साल निवासी कचनारा प्लैग थाना दलौदा जिला मंदसौर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
हथियारों सहित ये मश्रुका बरामद-
एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस जिस पर KF 7.65, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जिस पर SHAKTIMAN 12 EXPRESS 12, एक फोल्डिंग धारदार चाकु लाक वाला, मिर्ची पाउडर का 100 ग्राम का पैकेट, लट्ठ 02, होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक MP. 43. DS. 9767, एचएफ डिलक्स क्रमांक MP.14. NE. 5469, देशी शराब के खाली क्वार्टर 04 नग व 01 आधा भरा देशी क्वार्टर व 01 भरा हुआ देशी क्वार्टर सहित बीडी का बण्डल व माचिस बरामद किए गए।
उक्त कार्यवाही उनि. सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, सउनि. संतोष कुमार मुनिया, प्रआ. सुनिल टेलर, जितेन्द्र त्रिवेदी, पूनम कर्णिक, आर. देवेन्द्र सिंह हाड़ा, शैतान कछावा, जितेन्द्र मालोदे, बद्रीलाल पाटीदार, अनिल शर्मा, आनन्द मालवीय द्वारा की गई। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।