NEWS : सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाने की मांग, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश, नीमच जिले के इस गांव में की नारेबाजी, क्या आंदोलन की चेतावनी भी दी, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाने की मांग

NEWS : सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाने की मांग, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश, नीमच जिले के इस गांव में की नारेबाजी, क्या आंदोलन की चेतावनी भी दी, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मध्य प्रदेश में वर्तमान में सोयाबीन की जो कीमत है। वही कीमत 10 साल पूर्व भी थी। इसे लेकर किसानों में भारी असंतोष है। देवरी खवासा के किसानों ने देर रात चारभुजा मंदिर परिसर पर एकत्रित होकर मोहन सरकार से यह मांग की है कि,  सोयाबीन की फसल का भाव 6 हजार हो, क्योंकि लागत मूल्य से काफी कम भाव में सोयाबीन की फसल बिक रही है। यहां के किसानों की नाराजगी अब आंदोलन में बदलती नजर आ रही। 

देवरी खवासा के किसानों ने निर्णय लिया कि, सोयाबीन फसल के भाव को देखते हुए एसडीम और कलेक्टर महोदय को जल्द ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही मांग की जाएगी कि, सोयाबीन की फसल का भाव अधिकतम 6 हजार हजार रुपए तक होना चाइए। इस दौरान किसान मदनलाल पटेल, अंबाराम गुर्जर, इंद्रमल पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, आजाद और मोहनलाल नागदा सहित गांव के किसान एकत्रित हुए और जल्द ही सोयाबीन का भाव बढ़ाया जाने की मांग करते हुए ठोस निर्णय लेने की बात कहीं।