BIG NEWS : आड़त प्रथा से नीलामी, नीमच मंडी में व्यापारी हुए आमने-सामने, छिड़ा जमकर विवाद, फिर अधिकारी पहुंचे मौके पर, ऐसे मामला हुआ शांत, पढ़े खबर

आड़त प्रथा से नीलामी

BIG NEWS : आड़त प्रथा से नीलामी, नीमच मंडी में व्यापारी हुए आमने-सामने, छिड़ा जमकर विवाद, फिर अधिकारी पहुंचे मौके पर, ऐसे मामला हुआ शांत, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में आड़त प्रथा अब भी जारी है। जिसे लेकर आएं दिन यहां विवाद होने की खबरे सामने आती रहती है। आड़त प्रथा के चलते मंडी में विवाद होने का एक और मामला फिर से सामने आया है, और इसी के बाद से व्यापारियों में भी आक्रोश पनप रहा है। 

जानकारी के अनुसार, तिल्ली मंडी में पहले विवाद हुआ, और यहां आड़त को लेकर नरेन्द्र कोठारी और आदेश्वर ट्रैडिंग के महावीर जैन के बीच गाली-गलौच होने के बाद अच्छी-खासी बहस हो गई, जिसके बाद आक्रोशित व्यापारियों ने आड़त के ढेर नहीं लेने का ऐलान भी कर डाला। इसी के बाद मंडी इंस्पेक्टर समीरदास मौके पर पहुंचे, और बातचीत के बाद मामले को शांत कराया, और फिर मंडी शुरू हुई।