NEWS: पुलिस बनी डिलेवरी बॉय, और राजस्थान में यहां दस्तक, फिर फरार आरोपी को उठाया, ले आई मंदसौर, सालों बाद मिली सफलता, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

पुलिस बनी डिलेवरी बॉय, और राजस्थान में यहां दस्तक

NEWS: पुलिस बनी डिलेवरी बॉय, और राजस्थान में यहां दस्तक, फिर फरार आरोपी को उठाया, ले आई मंदसौर, सालों बाद मिली सफलता, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में व वायडी नगर थाना प्रभारी उनि. धर्मेश यादव के कुशल नेतृत्व में साल 2019 से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी आरोपी प्रहलाद पिता निर्भय सिंह राजपुत (35) निवासी हाबुखेडी थाना नारायणगढ़ हा. मुकाम गुलमोहर कालोनी मन्दसौर पिछले 5 सालों से पुलिस तलाश कर रही थी। 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव को मुखबीर की सूचना मिली कि स्थाई वारण्ट प्रहलाद सिंह 138 एनआई एक्ट के प्रकरणों में अपने निवास स्थान से फरार होकर प्रतापगढ़ में आदर्श कॉलेज के पास कहीं एकांत में गोपनीय तरीके से फरारी काट रहा है। जिसके पास एक कार क्रमांक- RJ.35.CA.4800 है। सूचना पर पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की कार सर्च के माध्यम से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर फरार आरोपी प्रहलाद सिंह से आनलाईन शॉपिंग अमेजन के डिलेवरी बाय बनकर बातचीत की। 

फिर डिलेवरी पहुंचाने के बहाने प्रहलाद सिंह से सम्पर्क किया। जिसने अपना सही पता प्रतापगढ़ में बताया, इसके बाद पुलिस डिलेवरी बाय बनकर पहुंची, और वायडी नगर पुलिस द्वारा आरोपी से आधार कार्ड एवं स्वयं का पहचान हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराने पर ही डिलेवरी में आया सामान देना बताया। आरोपी ने सामान के लालच में अपना पहचान पत्र दिया। फिर आरोपी के पहचान पत्र उपलब्ध कराते ही उसे गिरफ्तार किया। पुलिस की हिकमत अमली, सूझबूझ व तकनीकी कौशलता द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी टीम द्वारा की गई एवं पिछले 5 साल से फरार आरोपी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार करने मे वायडी नगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। 

उक्त कार्यवाही में थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव,  प्रआर आशीष शुक्ला , आरक्षक सुभाष और चालक विजय तनान थाना वायडी. नगर का सराहनीय योगदान रहा।