BIG NEWS : पिपलियामंडी कृषि मंडी चोरो के निशाने पर,एक सप्ताह में दूसरी वारदात,CCTV में कैद हुए बदमाश,ट्रक ड्राइवर ही निकला चोर,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
पिपलियामंडी कृषि मंडी चोरो के निशाने पर,एक सप्ताह में दूसरी वारदात,CCTV में कैद हुए बदमाश,
पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में आज सुबह लसुन चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। किसानो ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो दंग रह गए जिसमे एक ट्रक ड्राइवर ही चोर बना हुआ है जो उन्ही की उपज लेकर के मंडी बेचने को लेकर आया था वोही चोरी कर रहा है। सीसीटीवी के कैमरे फुटेज में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति थोड़ा थोड़ा कर के सभी कैरेट में से लहसुन चोरी कर रहा है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के बड़नगर निवासी किसानों ने एक पिकअप से उपज पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में भेजी यहाँ ट्रक पहले पहुँच गया जहाँ ट्रक चालक ने लुहसन चोरी कर ली, वही किसानों ने चोर ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। गौरतलब है कि मंडी व्यापारी सुरेश सामतमल के यहाँ दो दिन पूर्व 21 सितंबर को भी कृषि उपज मंडी में 5 कट्टे लहसुन चोरी हो गई थी इसकी रिपोर्ट व्यापारी ने पिपलियामंडी चोकी पर की है।