NEWS : नीमच के मेडिकल कॉलेज में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, मानसिक रोगों पर की चर्चा, तो इस हेल्पलाइन की उपयोगिता भी बताई, आपके लिए भी जरुरी है मां...! पढ़े खबर

नीमच के मेडिकल कॉलेज में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

NEWS : नीमच के मेडिकल कॉलेज में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, मानसिक रोगों पर की चर्चा, तो इस हेल्पलाइन की उपयोगिता भी बताई, आपके लिए भी जरुरी है मां...! पढ़े खबर

नीमच। वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। एवं मां हेल्पलाइन की उपयोगिता का वर्णन किया। इस अवसर पर कॉलेज के मनोरोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर कृष्णा कुमार कारपेंटर, डॉक्टर स्वाति वधवा और जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, एसडीएम डा. ममता खेड़े, सीएमएचओ डा. प्रसाद, सिविल सर्जन डा. महेंद्र पाटिल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया मौजूद थे। इस अवसर पर समाज में बड़ रहे मानसिक रोगों पर गहन चर्चा की गई एवं मानसिक रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों की केसे देखभाल की जानी चाहिए इस पर चर्चा की। 

साथ ही मेडिकल कॉलेज द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर मां के बारे में भी चर्चा की। मां एक हेल्पलाइन नंबर है। जिसकी शुरूवात मेडिकल कॉलेज द्वारा की जा चुकी है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या से झूंझ रहा है, अथवा उसको आत्महत्या जैसे विचार आ रहे है, तो वो इस हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकता है। डॉक्टर कृष्ण कुमार ने स्वयं अपना नंबर इसमें उपलब्ध करवाया है। हेल्प लाइन नंबर 6263604778 है। ये जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी।