NEWS: प्रत्यूष माहेश्वरी ने किया नीमच जिले का नाम रोशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर कॉम्पिटशन अवार्ड के बने विजेता, पढ़े खबर
प्रत्यूष माहेश्वरी ने किया नीमच जिले का नाम रोशन
नीमच। एसऍसवीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, कोयंबटूर, तमिलनाडु द्वारा हर वर्ष ऑल इंडिया स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर कंपटीशन जिसमें पूरे भारतवर्ष से हाई स्कूल स्टूडेंट्स को बिजनेस आइडियाज के लिए सम्मिलित किया जाता है। इसमें इस वर्ष भारतवर्ष से 800 से ज्यादा टीम्स ने भाग लिया। जिसमें से फाइनल के लिए चुनी गई 15 टीमों को कंपटीशन के लिए 2 सितंबर को कोयंबटूर बुलाया गया।
इसमें नीमच से प्रत्यूष माहेश्वरी पिता मनोज माहेश्वरी और इंदौर से अशरूप सिंह पिता हशरत सिंह ने टीम के रूप में भाग लिया और फाइनल राउंड में पहला स्थान जीता। जिसके लिए उन्हें एक लाख का पुरस्कार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट डायरेक्टर हेड एसएसवीएम इंस्टिट्यूशन की डायरेक्टर मिसेज मनीमेंकलाई मोहन एवं अमन गुप्ता (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ऑनर बोट इंडिया) द्वारा सम्मानित किया। प्रत्युष और अशरूप की टीम द्वारा कम लागत में डायबिटिक रेटिनोपैथी डिटेक्शन किट, प्रोडक्ट सर्विस मॉडल विकसित करने हेतु ऐप के माध्यम की प्रस्तुति दी गई थी।