BIG NEWS : मासूम के लिए काल बना ये गड्ढा, खेलते हुए पानी में डूबा कनिष्क, और हो गई अकाल मौत, परिवार में पसरा मातम, रामपुरा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
मासूम के लिए काल बना ये गड्ढा

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या / रुपेश सारू
मनासा। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेलते समय तीन साल का एक मासूम बालक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव पालड़ा निवासी कनिष्क पिता अरविंद बंजारा (03) साथी बच्चों के साथ खेलते हुए घर के पास पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। जिससे उसके मुंह में कीचड़ और पानी चला गया। घटना के बाद परिजन बालक को तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा बालक का उपचार किया। फिर गंभीर हालत में बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि, ज्यादा देर पानी में रहने के कारण बालक के मुंह में कीचड़ और पेट में पानी भर गया। जिस से वो सांस नहीं ले पा रहा। इसलिए समय रहते जिला अस्पताल नीमच रेफर किया है। परिजन बालक को नीमच के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए दर्दनाक हादसे से परिवार में मातम छा गया। रामपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।