BIG NEWS : नीमच में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन आरोपी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, नगदी सहित कार भी जप्त, एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, पढ़े खबर

नीमच में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

BIG NEWS : नीमच में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन आरोपी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, नगदी सहित कार भी जप्त, एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाक 25.09.2025 की अलसुबह थाना नीमच केंट क्षेत्र स्थित चौपदार पेन्ट्स दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को मुंबई महाराष्ट्र एवं एक आरोपी को कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी की नगदी सहित घटना में प्रयुक्त कार जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 25.09.2025 को फरियादी नदीम खान पिता बाबु सलीम निवासी महावीर नगर ने अपने पिता के साथ थाना उपस्थित होकर बताया कि, मेरी सिन्धी कॉलोनी रोड़ में स्वंय की चोपदर पेन्टस एवं हार्डवेयर के नाम से दुकान है। प्रतिदिन के भांति दिनांक 24.09.205 की रात्रि 10.30 बजे दुकान बन्द कर के ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह 4.30 बजे अमृत कुम्भ प्रेस पर अखबार बाटने वाले भरत दांगी ने अपने गो. न. 7898495691 से मेरे मोबाईल न. 9425923196 पर फोत्त लगाकर बताया कि, आपकी दुकान का ताला लगा होकर शटर ऊंचा दिख रहा है। 

खबर मिलने पर मैने दुकान पर अपने पिता के साथ जाकर देखा तो मेरी दुकान का शट्टर ऊचा उठा दिख रहा है। दुकान के अन्दर जाकर देखा तो केश काउन्टर की दर्ज का ताला टुटा है व लाल रंग के दो डिब्बे के अन्दर रखे रूपये डिब्बों सहित गायब है। काउन्टर के अन्दर रखे 25 हजार नही दिखे कोई अज्ञात व्यक्ति 24.09.25 व 25 09.25 की रात्रि में मेरी दुकान का शटर उंचा कर के रुपये चोरी कर के ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना नीमच कैण्ट पर अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फरियादी की रिपोर्ट करने के पश्चात पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया जाकर ज्ञात किया कि आरोपीगण एक ब्रांज कलर की क्विड कॉर से आकर घटना कारित करना पाया गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं घटना के पश्चात के करीब 300 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरों एवं टोल प्लाजा का विश्लेषण करते जानकारी प्राप्त हुई की घटना में प्रयुक्त ब्रांज कलर की क्विड कॉर है जो दीपक सोनी पिता गणपतलाल सोनी निवासी धलपत सुवासरा होल भवानी मण्डी जिला झालावाड़ के नाम से पंजीकृत होना पाई गई। 

सीसीटीवी एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान के आधार पर दीपक सोनी द्वारा अपने अन्य साथी फिरोज ऑलम एवं अशरफ अंसारी द्वारा उक्त घटना कारित करना पाया गया। पुलिस टीमों द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर दीपक सोनी को कानपुर उत्तर प्रदेश एवं फिरोज आलम तथा अशरफ अंसारी को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया। मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया।

जप्त सामग्री- 

रेनोल्ट क्विड कॉर क्र. आरजे 14 वीसी -3746 किमती 2,50,000/-, नगदी राशि 10,000/- रूपयें,