NEWS : स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा (गंगानगर) बैटमिंटन प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम, विजेता का खिताब इनके नाम, कौन-कौन बने खेल का हिस्सा, पढ़े ये खबर
स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा (गंगानगर) बैटमिंटन प्रतियोगिता,
नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरलाल जी अरोरा की स्मृति में पांच दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। समापन के महिला व पुरुष वर्ग में सिंगल्स सुबह डबल्स सुबह मिक्स डबल्स के 5 मुकाबले खेले गए। दिन भर विभिन्न मैच खेले गए। उज्जैन के आकाश चौहान ने फाइनल मैच जीता। समापन मौके पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर की धर्मपत्नी श्रीमती मनिता अरोरा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता आयोजक अरुल अशोक गंगानगर, नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में पांच विभिन्न वर्ग के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चौगुले इंदौर से एडवाइजर जय सिंह भोपाल से फाइनल मैच में विशेष रूप से उपस्थित हुए। फाइनल वर्ग के पुरुष सिंगल्स में आकाश चौहान विजेता व अमित राठौर धार उपविजेता रहे। महिला सिंगल्स वर्ग में अनीशा वासे भोपाल, विजेता, अवंतिका पांडे (मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन ) फाइनल उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में इसी प्रकार पुरुष डबल्स वर्ग में पीयूष बोबडे, यश रायकवार धार विजेता रहे। आदित्यम जोशी इंदौर, अनुज काले इंदौर उपविजेता रहे।महिला डबल्स में प्रियंका पंथ भोपाल ऐश्वर्या मेहता धार विजेता रहे। अनिशा वासे भोपाल ने अवंतिका पांडे एमपीबीए को हराया।मिक्स्ड डबल्स में यश रायकवार धार, अदिति वर्मा भोपाल विजेता रहे। पीयूष बोबडे धार, ऐश्वर्या मेहता धार उपविजेता रहे।पुरुष एकल फाइनल धार के अमित राठौर एवं उज्जैन के आकाश चौहान के मध्य खेला गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित विक्रम शर्मा के नेतृत्व में राजेश्वरीवेद पाठशाला भादवा माता के सात बटुकों ने शांति पाठ मंत्र उच्चारण के साथ किया। गीता विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनिता अशोक अरोरा गंगानगर वाला की और से किए गए। मनिता अरोरा का स्वागत मुग्धा सिंहल विरती नागोरी पियु ने किया। इस शानदार आयोजन पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर वाला का स्वागत प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के गोपाल शेखर ने किया।