BIG NEWS: कोतवाली पुलिस को मिली सुचना, फिर मंदसौर में यहां नाकाबंदी, दो युवकों को रोका, तलाशी में मिला अवैध नशा, जांच में बाइक भी निकली चोरी की, आरोपी विवेक सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

कोतवाली पुलिस को मिली सुचना

BIG NEWS: कोतवाली पुलिस को मिली सुचना, फिर मंदसौर में यहां नाकाबंदी, दो युवकों को रोका, तलाशी में मिला अवैध नशा, जांच में बाइक भी निकली चोरी की, आरोपी विवेक सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में अवैध मादक/नशीले पदार्थ की तस्करी एवं संपत्ति चोरी संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान की रोकथाम के लिये एसपी अनुराज सुजानिया द्वारा के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एएसपी गौतम सिंह सौलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली थाना प्रभारी रितेश नागर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 8 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना स्थल पशुपतिनाथ छोटी पुलिया, अखाड़े के सामने से होकर अवैध जहरीली शराब के परिवहन की सूचना मुखबीर द्वारा मिली। जिस पर सउनि रुमसिहं चौहान व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक बिना नंबर की H.F. डीलक्स बाइक को घेराबंदी कर रोका। चालक से पूछताछ की गई, और कार्यवाही करते हुए बाइक की तलाश ली। इस दौरान सफेद रंग की कैन में 5 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना पाई गई। 

जिसके संबंध में आरोपियों के द्वारा कोई लाईसेंस परमीट नही होना बताया। उनके कब्जे वाली बाइक के दस्तावेजों के बारे में पुछताछ की। उक्त बाइक पशुपतिनाथ मैले से चोरी करना बताया, जो चोरी गई मोटर सायकल के नंबर नही होने से उसके चेचिस नंबर- MBLHAR20XJ4K06311 एवं जन नंबर HA11ENJ4K11547 होना पाये गये। उक्त जहरीली शराब एवं चोरी की बाइक जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, और जहरीली शराब एवं चोरी की बाइक के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी जाफर पिता शकुर मेवाती (24) निवासी मदारपुरा मंदसौर और विवेक उर्फ श्री पिता राजेश चोधरी (23) निवासी रेलवे स्टेशन रोड़, थाना कोतवाली जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। 

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उनि रितेश नागर, सउनि रुम सिहं चोहान, जामसिहं चोहान, प्रआर मनोहर मसानिया, आरक्षक सुधीर राठौर, सुरेश चौहान, आनन्दसिह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।