BIG NEWS : सड़क पर पड़े शवों का भयावह मंजर, कांप उठी हर किसी की रूह, राजस्थान में हुई दिल दहलाने वाली घटना, 11 श्रद्धालुओं की मौत, तो इनकी हालत अब भी गंभीर, पढ़े खबर

सड़क पर पड़े शवों का भयावह मंजर

BIG NEWS : सड़क पर पड़े शवों का भयावह मंजर, कांप उठी हर किसी की रूह, राजस्थान में हुई दिल दहलाने वाली घटना, 11 श्रद्धालुओं की मौत, तो इनकी हालत अब भी गंभीर, पढ़े खबर

डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे का भयावह मंजर देख हर कोई स्तब्ध है। दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार तड़के खाटू श्यामजी लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, 12 घायलों में से 9 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे का भयावह मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद के रहने वाले 45 लोग दो पिकअप में सवार होकर राजस्थान आए थे। खाटूश्याम जी दर्शन के बाद सालासर बालाजी गए। जहां पर दर्शन के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थी। तभी दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास महिलाओं और बच्चों से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई।