NEWS : नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, दूसरा सेमीफाइनल आज, इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, फाइनल मैच होगा इस दिन, पढ़े खबर
नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर 2 अगस्त से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे स्पर्धा का दूसरा सेमी फाइनल मैच एनएफए व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला जाएगा। 14 अगस्त को मैच का अवकाश रहेगा एवं 15 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा एवं डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाले स्पर्धा के दूसरे और अंतिम सेमी फाइनल मैच में अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, समाजसेवी कैलाश धानुका, राकेश भारद्वाज, करणसिंह परमाल, राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर), जम्मूकुमार जैन, दीपक मोता, अनुराग बंसल, सुनील कटारिया, नवीन अग्रवाल, संजय चोपड़ा, निर्मल नरेला, शैलेंद्र गर्ग, संजय गर्ग, मनीष पाटीदार उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।