BIG BREAKING : नीमच जिले के इस गांव में ये कैसा मामला, मतदान करने पहुंचे क्षेत्रवासी, तो नहीं दबा पाएं बटन, फिर नाराजगी का दौर, आखिर कितने मतदाताओं के नाम कहां हो गए गायब, पढ़े खबर

नीमच जिले के इस गांव में ये कैसा मामला

BIG BREAKING : नीमच जिले के इस गांव में ये कैसा मामला, मतदान करने पहुंचे क्षेत्रवासी, तो नहीं दबा पाएं बटन, फिर नाराजगी का दौर, आखिर कितने मतदाताओं के नाम कहां हो गए गायब, पढ़े खबर

नीमच। जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान का सिलसिला सुबह से दोपहर तक सामान्य चलता रहा, लेकिन शाम होते-होते विवाद और फर्जी मतदान के साथ ही नाम कटने की खबरे सामने आने लगी। पूर्व में नीमच जिले की रतनगढ़ तहसील के ग्राम झांतला में विवाद और फर्जी मतदान से जुड़ी खबरे सामने आई थी, तो वहीं अब ग्राम घंसुडी जागीर में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में ही शामिल नहीं हुए, ऐसे में लोगों में आक्रोश है। 

बताया जा रहा है कि, घसुंडी जागीर गांव के पोलिंग बूथ पर क्षेत्र के लोग मतदान करने पहुंचे थे। इनमे 16 लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। ऐसे में लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। यह चूक क्षेत्र के संबंधित बीएलओं की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में फिलहाल पूरी जानकारी आना बाकी है।